
कोरबा। जिला पंचायत के सामान्य सभा में आज कोयला चोरी का मुद्दा सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने उठाया। उन्होंने खनिज विभाग के अफसरों से कहा कि जिले के तीन खनिज जांच नाका खराब है तो तौल कैसे हो रहा है। इससे जाहिर है अफसर और ट्रांसपोर्टर के बीच सब आपसी सहमति के साथ हो रहा है।
बता दें कि केंद्रीय कोयला जी किशन रेड्डी के प्रवास के बाद कोयला एसईसीएल की खदानों से हो रही कोयला चोरी का मुद्दा गरमा गया है। पहले पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने खदानों से कोयला चोरी की बात कहते हुए सूबे के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। पूर्व मंत्री के बाद आज एक बार फिर तथ्य के साथ सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा ने सामान्य सभा के बैठक में कोयला चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि खनिज जांच नाका खराब होने के बाद कोयला लोड वाहनों की जांच कैसे हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि SECL खदान से निकलने वाले सारे वाहन ओवर लोड चल रहे है। जिसकी जवाबदारी न पुलिस की है और माइनिंग की। इससे जाहिर सब आपसी सेटलमेंट के तहत हो रहा है।