
अहमदाबाद। GT Vs DC Live Score: आईपीएल 2025 का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
GT Vs DC Live Score: मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने अपने छह मैचों में 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल पर पहला नंबर पर है, जबकि टाइटंस 6 मैचों में आठ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। पिछले मैच में दिल्ली की टीम और राजस्थान का मैच टाई हुआ था, जबकि लखनऊ ने गुजरात के विजय रथ को रोका था। गुजरात की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।