
कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब। सीएमएस कंपनी वसूले पैसे मगर जमा नहीं किया।एक्सिस बैंक से जुड़ा है प्रकरण, एफआईआर दर्ज।
कोरबा। कोरबा में एक्सिस बैंक पर करीब 80 लाख रुपए के गबन का आरोप लगा है। कोरबा नगर निगम के खाते से 79.42 लाख रुपए गायब होने का प्रकरण सामने आया है। नगर निगम की ओर से एक कंपनी (सीएमएस) रोजाना नकदी इकट्ठा कर एक्सिस बैंक में जमा करती थी, लेकिन जनवरी 2023 से जनवरी 2024 तक यह राशि बैंक खाते में जमा ही नहीं हुई।
निगम के सहायक लेखा अधिकारी ने दर्ज कराई एफआईआर
जब निगम को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने जांच शुरू की। जांच के बाद निगम के सहायक लेखा अधिकारी प्रदीप कुमार सिकदार ने सिविल लाइन थाने में एक्सिस बैंक प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की। आरोप है कि बैंक के तत्कालीन प्रबंधन ने इस राशि का गबन किया।
जांच के लिए बनी समिति
यह मामला टीपी नगर स्थित एक्सिस बैंक शाखा से जुड़ा है। निगम ने इसकी जांच के लिए एक समिति बनाई थी। समिति ने अपनी रिपोर्ट में पाया कि निगम के खाते में यह राशि जमा नहीं हुई। थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि बैंक के विरुद्ध गबन का प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने बैंक प्रबंधन और निगम कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ने कहा कि बैंक प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी।