
कोरबा। नगर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसाई और अंकुर टेंट हाउस के संचालक राजेश अरोरा (50) का 16 अप्रैल की सुबह निधन हो गया है। वे विगत कुछ समय से बीमार चल रहे थे। अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से आज 12 बजे दोपहर को मुक्तिधाम मोती सागरपारा जाएगी।
राजेश अरोरा अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जिसमें उनकी छोटी पुत्री, बडे भाई विजय अरोरा, छोटे भाई सन्नी अरोरा छोटी बहन मंजू, और माता समाजसेवी उषा अरोरा शामिल हैं।