Featuredछत्तीसगढ़पुलिससामाजिक

बगिया में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति में एसएसपी शशि मोहन सिंह की मानव तस्करी पर लिखित शार्ट फिल्म कजरी “ द बैटल फाॅर फ्रीडम का हुआ प्रदर्शन, मिली तारीफ

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में उनके ग्राम बगिया स्थित निवास कार्यालय में एसएसपी शशि मोहन सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित लघु फिल्म “कजरी: द बैटल फॉर फ्रीडम” का शानदार प्रीमियर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उनकी पत्नी कौशल्या साय के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। यह फिल्म मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है।

 

 

0.एसएसपी शशि मोहन सिंह की टीम को मिली शानदार फिल्म के लिए बधाई

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एसएसपी शशि मोहन सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बेहद शिक्षाप्रद और रोचक है। फिल्म में मानव तस्करी की बारीकियों को दर्शाया गया है, जिससे यह समझने में मदद मिलती है कि तस्कर कैसे काम करते हैं।

 

उन्होंने कहा कि यह फिल्म निश्चित रूप से लोगों में जागरूकता और सतर्कता बढ़ाएगी, साथ ही व्यावहारिक जीवन में भी उपयोगी साबित होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि परिवार और पड़ोसियों को भी अनजान लोगों से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करने की सलाह दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री की पत्नी कौशल्या साय ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि इसे सोशल मीडिया के जरिए और ग्रामीण इलाकों में लगातार प्रदर्शित करना चाहिए।

0.फिल्म का उद्देश्य और संदेश

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने फिल्म के बारे में बताया कि यह दर्शाती है कि मानव तस्कर सोशल मीडिया के माध्यम से भोली-भाली लड़कियों को कैसे बहलाते-फुसलाते हैं और उनके जीवन को तबाह करते हैं। साथ ही, यह भी दिखाया गया है कि पुलिस इनका रेस्क्यू कैसे करती है। फिल्म को यूट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम भी साबित हुई है।

0.शशि मोहन सिंह की फिल्म “यातना”, “गोमती” और “कोटपा” को मिल चुका है राष्ट्रीय पुरस्कार

बता दें कि एसएसपी शशि मोहन सिंह एक कुशल कलाकार हैं। इससे पहले भी वे भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। उनकी फिल्में “यातना”, “गोमती” और “कोटपा” को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। “कजरी” में शशि मोहन सिंह ने खुद एसपी की भूमिका निभाई है, जबकि छॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नंदनी सिन्हा डीएसपी की भूमिका में हैं। वरिष्ठ कलाकार शरद श्रीवास्तव, दिव्या नागदेव और उत्कर्ष श्रीवास्तव ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।

फिल्म की कहानी शशि मोहन सिंह ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले तोरण राजपूत ने तैयार किया है। पुलिस विभाग से एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा और निरीक्षक रविशंकर तिवारी ने भी इसमें योगदान दिया है। स्थानीय कलाकारों में जशपुर की मशहूर यूट्यूबर सुश्री आकांक्षा टोप्पो ने कजरी की भूमिका निभाई है, जबकि कजरी के पिता की भूमिका में कैशर हुसैन, प्रवीण अग्रवाल और बिट्टू ने अभिनय किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button