Featuredछत्तीसगढ़राजनीति

क्या BJP अब CBI के जरिए षड्यंत्र रच रही…’, छापों पर भड़के भूपेश बघेल

रायपुर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के आवास पर बुधवार शाम को सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप घोटाले मामले में छापेमारी की है. सीबीआई के छापों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बीजेपी पर भड़क गए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया है.

 

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1905157782598566379?t=y_2XppJSNG5_J19YHCJA2A&s=19

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि सीबीआई के अधिकारी जांच के लिए बघेल के रायुपर और भिलाई दोनों आवास पर पहुंचे. हालांकि, उनका दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में पहले से ही मीटिंग शेड्यूल था.

भूपेश बघेल का CBI छापों पर प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता में महादेव सट्टा ऐप घोटाले को लेकर CBI छापों के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. भूपेश ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ पुलिस ने मेरी सरकार में इस घोटाले पर 74 एफआईआर दर्ज की थीं और कई अकाउंट सीज किए गए थे. लेकिन, हमारी ओर से कड़ी कार्रवाई करने के बावजूद हमपर घूस लेने के आरोप लगे. लगभग 50 स्थानों पर ये छापे मारे गए हैं. मैं अभी अपने परिवार से इस बारे में बात कर रहा था. 12 घंटे से भी कम समय में सीबीआई ने महादेव सट्टा ऐप पर मेरे घर पर छापा मारने के लिए दस्तक दी.’

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समर्थन देने के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया है. प्रेस वार्ता में बघेल ने सीबीआई छापों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. बघेल ने कहा, ‘डबल इंजन सरकार के होते हुए भी घोटाला जारी है. वे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को नहीं पकड़ सके. BJP नेता प्रदीप मिश्रा दुबई में इनके मेहमान बनकर गए थे. BJP उनसे पूछे कि उनकी इन घोटालेबाजों से क्या संबंध है? इन घोटालेबाजों की तस्वीरें रमेश बैस और रमन सिंह के साथ हैं.’

वहीं, मीडिया से बातचीत के बाद भूपेश भघेल पर ट्वीट किया है कि उन्हें CBI अधिकारियों की आने की जानकारी पहले नहीं दी गई थी.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस संचार शाखा के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा है कि ना तो कांग्रेस और न ही पार्टी के वरिष्ठ नेता इन छापों से डरे हुए हैं.

 

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छापों को राजनीतिक साजिश करार दिया. बघेल ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को बिलासपुर आ रहे हैं. उनके भाषण के मुद्दे को तैयार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं. CBI को मुझसे महादेव घोटाले में कुछ नहीं मिला. ये सिर्फ मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button