
रायपुर। सीबीआई के अफसर दिनभर चली छानबीन और पूछताछ के बाद शाम 6.45 बजे भूपेश बघेल के सरकारी निवास से बाहर निकले। रायपुर और भिलाई के घर में करीब 11 घंटे तक पड़ताल चली। तीन इनोवा से सशस्त्र जवानों की सुरक्षा में निकल रहे सीबीआई अफसरों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी के बीच गुजरना पड़ा।
आज सुबह छापेमारी शुरू होने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता सीबीआई अफसरों के खिलाफ भूपेश बघेल के भिलाई और रायपुर निवास परिसर में प्रदर्शन करते रहे। रायपुर निवास में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, धनंजय ठाकुर के साथ दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ता विरोध करते रहे। इस दौरान उन्होंने सीबीआई के एक कर्मचारी को बैग के साथ बंगले के भीतर जाने से रोका और दुर्व्यवहार किया। उधर भिलाई में भी विरोध प्रदर्शन होता रहा। पता चला है कि सीबीआई इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। फिलहाल वह वीडियो फुटेज हासिल कर रही है।
बघेल निवास पहुंचे बैज, जेरिता
इस बीच पूर्व सीएम और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर सीबीआई के छापे के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव जेरिता लेफतलांग के नेतृत्व में कांग्रेसजन एकजुट हुए। बताया जा रहा है कि जांच अफसरों ने दोपहर को दीपक बैज को भूपेश बघेल से मिलने की अनुमति दी थी। इस दौरान बैज ने उनका हालचाल जाना, और कहा कि बघेल जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वहीं महासचिव सचिन पायलट ने भी ट्वीट कर कहा कि पहले ईडी और अब सीबीआई। यह विपक्षी नेताओं के परेशान करने के हथकंडे हैं। इस तरह की गतिविधियां केंद्रीय एजेंसियों की निष्पक्षता पर संदेह पैदा करती हैं।