
भिलाई/रायपुर। ED Raid in Bhupesh Baghel House: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम की सोमवार सुबह छापेमारी के बाद छत्तीसगढ़ में बवाल मचा हुआ है। विधानसभा से पूरा विपक्ष एकजुट होकर सीधे भिलाई पहुंच गया। जहां कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री धरने पर बैठे हुए हैं।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: ED की टीम ने भूपेश बघेल के पदुमनगर स्थित आवास पर सुबह चार गाड़ियों में पहुंचकर छापेमारी शुरू की। टीम ने गाड़ियों और दस्तावेजों की जांच की। इसके अलावा, भिलाई के 10 से अधिक ठिकानों पर भी ED की टीम ने छापेमारी की।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: इनमें पूर्व सीएम के करीबी सहयोगी बिल्डर मनोज राजपूत, अजय चौहान, सहेली ज्वेलर्स के संदीप सिंह, होटल कैमलिन और दो राइस वेयर हाउस कारोबारी के आवास ईडी की कार्यवाही जारी है। फिलहाल, ईडी की अलग-अलग टीमें रायपुर, भिलाई सहित अन्य जिलों में एक साथ छापेमारी कर महत्वपूर्ण दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे बैंक अधिकारी
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई निवास पर ईडी की कार्रवाई जारी है। जहां ईडी को शराब घोटाला मामले से जुड़े सबूत मिले हैं। ऐसा खुलासा ईडी ने किया है। सुबह से जारी कार्रवाई के बीच अब ईडी ने नोट गिनने की मशीन मंगवाई है। जहां भिलाई निवास पर नोट गिनने की मशीन लेकर बैंक के अधिकारी पहुंचे हैं। दूसरी ओर कांग्रेसी भी घर के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: झूठे केस को अदालत ने कर दिया खारिज
ED की कार्रवाई पर भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, 7 साल से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत ने खारिज कर दिया है, तो ED के मेहमानों ने पूर्व सीएम के घर पर दबिश दी है। यह षड्यंत्र किसी को पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास है, लेकिन यह गलतफहमी है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: कांग्रेस ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप,कांग्रेस ने दिया तीखा जवाब
ED की कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने इसे BJP की साजिश बताया है, जबकि BJP ने कहा कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है। कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा, यह कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है। कांग्रेस के नेताओं को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री के घर छापा पड़ा है। यह विपक्ष को दबाने की नीयत से की गई कार्रवाई है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: AICC के संचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, आज जब संसद का सत्र शुरू हो रहा है, BJP ने हैडलाइन बदलने के लिए ED की कार्रवाई करवाई है। यह टैरिफ और गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने का प्रयास है। वहीं प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: सचिन पायलट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि “छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel के यहां ईडी का छापा स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की मंशा को उजागर करता है। भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्ष के नेताओं को डराने और दबाने के लिए कर रही है, और यह अब एक सुनियोजित रणनीति बन चुकी है।
ED Raid in Bhupesh Baghel House: सचिन पायलट ने कहा कि विपक्ष की आवाज दबाने की यह राजनीति अब एक पैटर्न बन गई है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इससे डरने वाले नहीं हैं और न्याय की लड़ाई में हर संघर्ष के लिए तैयार हैं।