Uncategorized

Korba : टीपी नगर नाली निर्माण खसका सड़क की ओर.. जनमानस कह रहे दो गज जमीन की कीमत तुम क्या जानो “इंजीनियर बाबू”

कोरबा। फेमस संवाद एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू.. को अपग्रेड करते हुए जनमानस निगम अफसर पर तंज कसते हुए कहने लगे हैं “दो गज जमीन की कीमत तुम क्या जानो इंजीनियर बाबू..! “

 

दरअसल टीपी नगर के गायत्री मंदिर से अनमोल मोटर्स तक बनने वाले नाली निर्माण में निगम के इंजीनियर की दूरदर्शी सोच ने पब्लिक के मन में सवाल खड़ा कर दिया है। क्योंकि मुख्य मार्ग दुकानों के किनारे बन रहे नाली को सुविधा अनुसार सड़क में बनाया जा रहा है। जिससे पूर्व में बनी नाली पर दुकानदार कब्जा कर सके। लोग देख रहे हैं कि दुकान से 4 से 6 फीट छोड़कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस तरह से करोड़ों की जमीन पर दुकानदारों को इंजीनियर नजराना लेकर कब्जा करा रहे हैं।

नाली को ढककर समान सजाने के लिए जगह अलग से उपलब्ध करा रहे हैं। टीपी नगर में वैसे ही सड़के पहले से सकरी है सो ट्रैफिक की समस्या से हर रोज राहगीरों को दो दो हाथ करना पड़ता है। अब ऊपर से नाली को सड़क में बनाकर सड़के सकरी करने की स्क्रिप्ट लिखते हुए निगम अफसर नया घोटाला कर रहे हैं। ये सब हो रहा है भाजपा और कांग्रेस नेताओं की आंखों के सामने।

 

बावजूद इसके मजाल है कोई खद्दरधारी नेता निगम के सड़क की चौड़ाई कम होने पर सवाल उठाए। निगम की नीति और नेताओं रीति को समझते हुए जनमानस कहने लगी है सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं..! निगम के इंजीनियरों की कलाकारी को समझने वाले कहने लगे हैं दो गज जमीन की कीमत तुम क्या जानो इंजीनियर बाबू..!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button