Featuredदेशराजनीति

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा में बड़ी चूक, घर के ऊपर से अचानक गुजरे 3 विमान, आसमान में पहुंचे एफ-16 ने खदेड़ा

 

फ्लोरिडा। lapse in President Donald Trump security: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित नो फ्लाइंग जोन रिजॉर्ट के ऊपर 3 जहाजों को उड़ता हुआ देखा गया, जिसके बाद अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां तुरंत एक्टिव हो गईं। ये विमान ट्रंप के रिजॉर्ट के ऊपर से होकर गुजरे। इसके बाद तुरंत अमेरिकी एयरोस्पेस रक्षा कमान ( NORAD) ने F-16 विमानों को वहां भेजा। F-16 विमानों ने तीनों विमानों को नो फ्लाइंग जोन से खदेड़ दिया।

lapse in President Donald Trump security: डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक F-16 फाइटर जेट ने फ्लेयर्स तैनात कर 3 सिविलियन विमानों को इलाके से बाहर निकाला। इन 3 नागरिक विमानों ने कथित तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप के मार-ए-लागो रिजॉर्ट के उपर एयर स्पेस का उल्लंघन किया था।

lapse in President Donald Trump security: रिपोर्ट के मुताबिक इन विमानों की ओर से नियमों का उल्लंघन सुबह 11 बजकर 5 मिनट, दोपहर 12 बजकर 10 मिनट और 12 बजकर 50 मिनट पर किया गया। अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि आखिर ये विमान पाम बीच एयरस्पेस पर क्यों उड़े। पिछले कुछ हफ्तों में ऐसी घटना कई बार हुई है।

 

lapse in President Donald Trump security: पहले भी घुस चुके हैं विमान

लोकल वेबसाइट ‘ पाम बीच पोस्ट’ के मुताबिक इस नियम का एक उल्लंघन ट्रंप के मार-ए-लागो विजिट के दौरान हुआ था. 2 उल्लंघन 15 फरवरी 2025 और एक 17 फरवरी 2017 को हुआ था। वहीं रिपोर्ट सामने आई थीं कि वेलिंगटन पर हवाई इलाके का जवाब देने के लिए F-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया गया था। वहीं 18 फरवरी 2025 को NORAD ने पाम बीच में एक नागरिक विमान उड़ने की सूचना दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button