Featuredक्राइमदेश

महिला डांसर के पीछे पड़े 5 मनचले, बचने की कोशिश में दौड़ाई कार, हादसे में मौत

कोलकाता। Molestation of female dancer: पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्दवान जिले से शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। छेड़छाड़ कर रहे नशे में धुत युवकों से बचने की कोशिश में 27 साल की महिला की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हुगली जिले की रहने वाली इवेंट मैनेजर और सह-डांसर सुचंद्रा चट्टोपाध्याय एक समारोह के लिए कुछ साथियों के साथ चंद्रनगर से बिहार के गया के लिए कार से निकली थीं। कार चालक पूर्वी बर्दवान जिले के बुदबुद में नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप पर तेल भराने रुका। इसी दौरान दूसरी कार से नशे में धुत कुछ युवक महिलाओं से छेड़छाड़ करने लगे।

Molestation of female dancer: सुचंद्रा के कार चालक ने बताया कि वे युवकों की बदतमीजी को नजरअंदाज कर हाईवे पर आगे बढ़ गए। कार ने इनका पीछा शुरू कर दिया। इसमें पांच लोग सवार थे, जो भद्दी टिप्पणी करते हुए लापरवाही से कार चला रहे थे। पानागढ़ के पास तडक़े तीन बजे बदमाशों से बचने की कोशिश में सुचंद्रा की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। आगे की सीट पर बैठी सुचंद्रा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पीछा कर रहे बदमाश कार छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है।

Molestation of female dancer: शराब के नशे में थे, कार के अंदर गिलास और शराब बरामद

शुरुआती जांच में पता चला कि पीछा कर रहे लोग शराब के नशे में थे। एक अधिकारी ने कहा, हमें कार के अंदर गिलास मिले हैं, जिनमें शराब थी। वाहन मालिक की पहचान पानागढ़ निवासी के रूप में हुई है। संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। इस घटना से लोगों में रोष है। वे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button