
कोरबा। अगर आप का भी मतगणना स्थल जाने का है प्लान तो पुलिस की एडवाइजरी को जरूर पढ़ें श्रीमान। जी हां पुलिस ने मतगणना स्थल पर वाहन पार्किंग के साथ रूट चार्ट जारी कर ट्रैफिक प्लान जारी किया है। जिससे मतगणना स्थल में जाने लोगो को असुविधा न हो और आम पब्लिक आसानी से डायवर्ट रूट चार्ट पर सफर कर सके।
बता दें कि शनिवार को आईटी कॉलेज झगरहा में मतगणना होगा। इसके लिए प्रशासनिक टीम तैयारी पूरी कर ली है। प्रसाशन के साथ- साथ पुलिस की टीम भी यातायात और वाहन पार्किंग के लिए रूट मैप जारी किया है। जिससे आम लोगो को परेशानी न हो।
सुबह 5 से 12 बजे तक भारी वाहन रहेगी प्रतिबंधित
रिसदी चौक से नकटीखार मार्ग पर भारी वाहनों का परिचालन 15 फरवरी सुबह 5 बजे से रात्र 12 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है।
देखें रूट चार्ट