![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/bilaspur-780x381.jpg)
बिलासपुर। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे बांटने के खेल का खुलासा हुआ है। बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 7 कालिका नगर में भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक वर्मा को निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र भावे ने कथित तौर पर मतदाताओं को पैसे बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मामला बढ़ने पर भाजपा प्रत्याशी ने नोटों से भरा लिफाफा नाले में फेंक दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा रहा कि भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक वर्मा को निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र भावे पहले समझाते हैं कि मना करने के बाद भी चुनाव में गड़बड़ कर रहे हो। इस दौरान अन्य व्यक्ति कहता है लगाऊं फोन, श्याम वर्मा कहता है, किसे लगना है। जवाब आता है चुनाव आयोग को फोन लगता हूं ना। जिसके बाद श्याम वर्मा पलटकर जेब में रखे लिफाफे को नाले में फेंक देता है। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक नाले में कूदकर फेंके गए लिफाफों को बाहर निकलते हैं। लिफाफों को जब खोल कर देखा गया तो उसमें से 200 रुपए के नोट मिले।