![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250209-WA0004-593x470.jpg)
कोंडागांव। National Games Archery Competition: उत्तराखंड के देहरादून 1 फरवरी से 7 फरवरी तक में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स के तीरंदाजी स्पर्धा में जिला की तीरंदाज सुशीला नेताम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। सुशीला ने इंडियन राउंड बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और सेमीफाइनल में मणिपुर से हारने के बाद, ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में उत्तराखंड को 6-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
National Games Archery Competition: बता दें कि सुशीला नेताम कोण्डागांव की पहली तीरंदाज हैं, जिन्होंने नेशनल गेम्स में भाग लिया और पदक जीता। इससे पहले भी वह सीनियर नेशनल (झारखंड) में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। सुशीला 2017 से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में प्रशिक्षण ले रही हैं।
National Games Archery Competition: उनका मार्गदर्शन हवलदार जीडी त्रिलोचन मोहंती (41 बटालियन, आईटीबीपी) के द्वारा किया जा रहा है, जो डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह के निर्देशन में कार्यरत हैं। सात वर्षों की मेहनत और निरंतर अभ्यास का यह परिणाम है कि सुशीला आज राष्ट्रीय स्तर पर कोंडागांव का नाम रोशन कर रही हैं। वर्तमान में वे गुंडाधुर कॉलेज हॉस्टल में रहकर अभ्यास कर रही हैं।