Featuredदेशसामाजिक

प‍िता 1.30 लाख करोड़ की संपत्‍ति के माल‍िक .. ब‍िट‍िया का यहां चलता है स‍िक्‍का,म‍िलिए इस महिला से.

वेब डेस्क। काफी लोग अपने पर‍िवार और माता-प‍िता से आगे बढ़कर अपना मुकाम बनाते हैं. ऐसा ही कहानी फेमस एजुकेशनल‍िस्‍ट, उद्योगपति और समाजसेवी देव्यानी जयपुरिया (Devyani Jaipuria) की है. देव्‍यानी दिल्ली पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल (DPS) की प्रो-वाइस चेयरपर्सन और जयपुर के ककून हॉस्पिटल की डायरेक्टर हैं. देश के चर्च‍ित कारोबारी रवि जयपुरिया की बेटी देव्यानी की एजुकेशन सेक्‍टर में अलग ही पहचान है. उनके प‍िता रवि जयपुरिया आरजे कॉर्प (RJ Corp) के चेयरमैन हैं.

 

एजुकेशन और हेल्‍थ सेक्‍टर में चलता है स‍िक्‍का

देश के ‘कोला किंग’ कहे जाने वाले रव‍ि जयपुरिया (Ravi Jaipuria) की कंपनी वरुण बेवरेजेस दुनिया में पेप्‍स‍िको (PepsiCo) की सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनियों में से एक है. फोर्ब्स के अनुसार रवि जयपुरिया की कुल संपत्ति 15 बिलियन यूएस डॉलर (करीब 1,29,701 करोड़ रुपये) है. 39 साल की देव्यानी जयपुरिया का एजुकेशन और हेल्‍थ सेक्‍टर में स‍िक्‍का चलता है. वह अपने परिवार के हेल्‍थ सर्व‍िस ब‍िजनेस की भी देखरेख करती हैं. इसमें ककून हॉस्पिटल की मेटरनिटी हॉस्पिटल चेन और स्टेम सेल बैंकिंग सर्व‍िस शामिल हैं.

देव्‍यानी जयपुर‍िया की पहल

इसके अलावा वह कई फेमस शिक्षण संस्थानों की प्रबंधन समिति में शामिल हैं. इनमें डीपीएस गुड़गांव, डीपीएस जयपुर, डीपीएस इंटरनेशनल गुड़गांव और धारव हाई स्कूल, जयपुर शाम‍िल हैं. देव्यानी जयपुरिया को एजुकेशन सेक्‍टर से गहरा लगाव है. वह खुद डीपीएस की स्‍टूडेंट रह चुकी हैं. उनका मकसद एजुकेशन को ज्‍यादा प्रासंगिक और सभी के लिए सुलभ बनाना है. इसके ल‍िए उन्‍होंने कई सामाजिक पहल शुरू की हैं. इसके ल‍िए उन्‍होंने मुस्कान प्रोग्राम, प्रवाह केंद्र और शिक्षा केंद्र आद‍ि की शुरुआत की. वह कई चैरिटेबल ट्रस्ट्स की ट्रस्टी हैं ज‍िनमें अलिया चैरिटेबल ट्रस्ट, चंपा देवी जयपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट और माला जयपुरिया फाउंडेशन आद‍ि हैं.

ब‍िजनेस सेक्‍टर में जयपुरिया फैम‍िली

देव्यानी के नाम पर बनी देव्यानी इंटरनेशनल कंपनी देश में केएफसी (KFC), पिज्जा हट (Pizza Hut) और कॉस्टा कॉफी (Costa Coffee) जैसे बड़े ब्रांड्स को ऑपरेट करती है. जनवरी 2024 के अनुसार कंपनी का मार्केट कैप 21,508 करोड़ रुपये था. देव्यानी जयपुरिया न केवल एजुकेशन और हेल्‍थ सेक्‍टर में एक्‍ट‍िव हैं, बल्कि वे समाजसेवा और इंडस्‍ट्री में भी अहम योगदान दे रही हैं. उनकी सोच और प्रयास से लाखों लोगों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button