Featuredनई दिल्लीराजनीति

Delhi Results: झूठ का राज समाप्त, यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत: अमित शाह

 

नई दिल्ली। Delhi Results: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद में बीजेपी की सरकार में वापसी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में झूठ का राज समाप्त हो गया है और यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है।

Delhi Results: एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने कहा दिल्ली के दिल में मोदी। दिल्ली की जनता ने झूठ, छल और भ्रष्टाचार के शीशमहल को ध्वस्त करके दिल्ली को आपदा मुक्त बनाने का काम किया है। दिल्ली ने वादाखिलाफी करने वालों को ऐसा सबक सिखाया है कि यह देश भर में जनता से झूठे वादे करने वालों के लिए एक मिसाल कायम करेगा। यह दिल्ली में विकास और विश्वास के एक नए युग की शुरुआत है।

 

Delhi Results: भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित

 

गृह मंत्री ने दिल्ली की जनता के समर्थन के लिए आभार भी जताया और कहा कि भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। अमित शाह ने कहा कि यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी जी के विकास के विजन में दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस प्रचंड जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का हृदय से आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा अपने सभी वादों को पूरा करने और दिल्ली को दुनिया की नंबर-1 राजधानी बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

Delhi Results: जनता ने अपने वोट से केजरीवाल को दिया है जवाब गृह मंत्री शाह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिखा दिया है कि बार-बार झूठे वादों से जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, “जनता ने गंदी यमुना, गंदा पेयजल, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो हो रहे सीवर और गली-गली खुली शराब की दुकानों का जवाब अपने वोट से दिया है। दिल्ली में इस शानदार जीत के लिए दिन-रात काम करने वाले भाजपा दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को मैं हृदय से बधाई देता हूं।

Delhi Results: शाह ने कहा, महिलाओं के सम्मान की बात हो, अनधिकृत कॉलोनी निवासियों के स्वाभिमान की बात हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हों, मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button