देश

जानें कौन है 775 करोड़ की मालकिन से सवाल-जवाब करने वाली DSP

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला अधिकारी इन दिनों चर्चा में हैं। वजह है उनका एक वीडियो, जिसमें वह इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और प्रसिद्ध समाजसेवी सुधा मूर्ति से बातचीत कर रही हैं। यह वीडियो महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर है, जिसमें डीएसपी ने सुधा मूर्ति से कई सवाल किए और उन्होंने बेहद सकारात्मक ढंग से जवाब दिए।

जानें कौन हैं DSP तनु उपाध्याय?

महाकुंभ को लेकर सुधा मूर्ति का जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें जो डीएसपी बात कर रही हैं, उस महिला अधिकारी का नाम तनु उपाध्‍याय है। तनु उपाध्‍याय के बारे में यूपी पुलिस की वेबसाइट ppolice.gov.in पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि वह मूल रूप से कानपुर नगर की रहने वाली हैं। उनका जन्‍म 26 नवंबर 1981 को हुआ था. तनु उपाध्‍याय ने एमएससी तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्‍होंने सिविल सर्विसेज (Civil Services) की तैयारी की. तनु उपाध्‍याय ने वर्ष 2012 की यूपीपीएससी पीसीएस (UPPSC PCS Exam) की परीक्षा सफलता पाई। यूपीपीएससी पीसीएस के रिजल्‍ट में तनु उपाध्‍याय का रोल नंबर 051823 दिखाया गया है। यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक यूपी पुलिस में तनु उपाध्‍याय की नियुक्‍ति 2 अगस्‍त 2019 को हुई। तब से वह अलग अलग जगहों पर कार्यरत हैं। वह 27 जुलाई 2021 से कानपुर देहात डीसीपी के पद पर तैनात हैं, लेकिन इनदिनों उनकी डयूटी महाकुंभ मेला क्षेत में लगाई है, जहां उन्‍होंने इंफोसिस फाउंडेशन की सुधा मूर्ति से बातचीत की जो वायरल हो रहा है।

महाकुंभ पर DSP से क्या बोलीं सुधा मूर्ति?

तनु उपाध्‍याय ने सुधा मूर्ति से महाकुंभ को लेकर कई बातें पूछीं, जिस पर सुधा मूर्ति ने काफी सकारात्‍मक जवाब दिए। सुधा मूर्ति ने डिजिटल खोया पाया केंद्र की तारीफ की और तनु उपाध्‍याय से कहा कि जब हम बच्‍चे थे, तब कहा जाता था कि कोई व्यक्ति कुंभ मेला में गए थे और उनका बच्चा खो गया, लेकिन आज इतनी अच्‍छी व्‍यवस्‍थाएं की गई हैं कि खोया-पाया केंद्र एआई तकनीक (AI Techniques) से जुड़े हैं। एक रिपोर्ट में सुधा मूर्ति की एसेट 775 करोड़ बताई गई है, जबकि उनके पति नारायण मूर्ति और उनकी संयुक्‍त एसेट 36690 करोड़ बताई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button