![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/images-20.jpeg)
दिल्ली।पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा की हुई हार. आप में हाल में शामिल हुए अवध ओझा ने पटपड़गंज सीट से अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत हार है। उन्होंने यह भी बताया कि वे लोगों से जुड़ने में असफल रहे और अगले चुनाव में फिर से चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं। उन्होंने कहा, “मैं लोगों से मिलूंगा और यहां से अगली बार चुनाव लड़ूंगा।”
देखें VDO
https://x.com/journalistspsc/status/1888118663884214380?t=7hXIn4LRjwYA8myIV7gJEw&s=19