कोरबा। सूबे के मुखिया विष्णु देव साय आज कोरबा प्रवास पर है। श्री साय घण्टाघर में जनसभा कर सभा को संबोधित करते हुए कहा हमारे सरकार को 13 महीना पूरा हुआ है इसमें मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का प्रयास किया गया है। किसानों का 31 सौ रुपये में धान खरीदकर उन्हें समृद्ध बनाने का काम हमारी सरकार कर रही है।
बता दें कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कोरबा पहुंच चुके है। श्री साय आम सभा को संबोधित करते हुए कहा 13 महीने की सरकार में हमने जो कहा वो किया है। मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का काम कर रहे है।
घोटाले बाज है जेल में
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार में घोटाले की जांच कर हमारी सरकार सभी घोटालेबाजों को जेल भेज रही है। शराब घोटाले में एक आदिवासी को मोहरा बनाया गया जो अभी जेल है और कई जेल जाने के कतार में है।
मंत्री लखन को महिला मतदाताओं से करना पड़ा निवेदन
घंटाघर में चल रहे सभा संबोधन के बीच मंत्री लखन लाल देवांगन के भाषण के बीच महिलाये पंडाल से बाहर निकलने लगीं तो मंत्री लखन ने निवेदन करते हुए सीएम के उद्बोधन को सुनने का आग्रह किया।