न्यूज वेब। प्रसिद्ध कथावाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी जी अपनी प्रेरणादायक बातों से लाखों लोगों को जीवन जीने की नई दिशा देती हैं. उनका मानना है कि छोटी-छोटी चीजें भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती हैं.
उनकी कही एक बात – “आपकी मुस्कुराहट भी बन सकती है दूसरों की खुशी का कारण” – यह संदेश देती है कि हम अपनी छोटी-छोटी सकारात्मक आदतों से किसी के दिन को रोशन कर सकते हैं.
एक मुस्कान से बदल सकता है किसी का दिन
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने सपनों को पूरा करने में इतने व्यस्त हो गए हैं कि वे आसपास के लोगों की छोटी-छोटी खुशियों पर ध्यान ही नहीं देते.
जया किशोरी जी बताती हैं कि जब कोई व्यक्ति आपको रास्ते में गुड मॉर्निंग कहता है, या कोई सिक्योरिटी गार्ड आपको सैल्यूट करता है, तो उसे नजरअंदाज करना और मुस्कान देकर जवाब देना – ये दोनों बातें आपकी मानसिकता को दर्शाती हैं. यदि आप सिर्फ एक छोटी सी मुस्कान देकर या जवाब देकर किसी का दिन बना सकते हैं, तो इसमें संकोच क्यों?
खुशी सिर्फ बड़ी चीजों में नहीं होती
जया किशोरी जी कहती हैं कि हमेशा बड़े सपनों और बड़ी चीजों के पीछे भागना ही सब कुछ नहीं होता. अगर उन सपनों को पाने के चक्कर में आपके अपने ही लोग खुश नहीं हैं, तो ऐसी उपलब्धियों का क्या अर्थ? खुशी सिर्फ धन, प्रसिद्धि और सफलता में नहीं होती, बल्कि छोटी-छोटी चीजों से भी खुशी पाई जा सकती है.
छोटी-छोटी आदतें जो दूसरों को खुश कर सकती हैं
अगर हम जीवन में कुछ आदतें अपनाएं, तो न सिर्फ हम खुद खुश रहेंगे, बल्कि दूसरों को भी खुश रख सकते हैं:
मुस्कान देना: किसी से मिलते समय एक प्यारी सी मुस्कान दें, यह सामने वाले को सकारात्मकता का अहसास कराएगी.
शुक्रिया कहना: किसी के छोटे से एहसान के लिए भी धन्यवाद कहना अपनापन दर्शाता है.
अच्छे शब्दों का प्रयोग: किसी से बात करते समय मीठे और अच्छे शब्दों का प्रयोग करें.
बड़ों का सम्मान करना: घर, ऑफिस या बाहर, बड़ों का आदर करें और उनका हाल-चाल पूछें.
किसी की मदद करना: किसी जरूरतमंद की सहायता करके उसके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं.
जया किशोरी जी का यह संदेश हमें सिखाता है कि खुशियां सिर्फ पाना ही नहीं, बल्कि बांटना भी जरूरी है. छोटी-छोटी चीजों से भी जीवन में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. तो आज से ही एक मुस्कान बांटने की आदत डालें, क्योंकि आपकी एक छोटी सी मुस्कुराहट किसी के जीवन की सबसे बड़ी खुशी बन सकती है!