नई दिल्ली/रायपुर। CG News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को संसद में पेश आम बजट में भारतीय रेलवे को दिए गए अनुदान मद का ब्योरा दिया। रेल मंत्री के मुताबिक दपूमरे बिलासपुर जोन को 6925 करोड़ रूपए आबंटित किए गए हैं। अगले वर्ष जोन के दायरे में 1105 किमी रेलवे ट्रेक पर दुर्घटना रोधी सिस्टम कवच से लैस किया जाएगा।
CG News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज कहा कि पीएम ने पश्चिम बंगाल में रेलवे सुविधाओं के आधुनिकीकरण और विस्तार का बड़ा मिशन हाथ में लिया है। इसके लिए 13,955 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है।
CG News: बंगाल में रेलवे पर 68,000 करोड़ रुपए का भारी निवेश है। इन संसाधनों का उपयोग करने के लिए, मैं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री से अनुरोध करता हूं कि वह भूमि अधिग्रहण और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कानून व्यवस्था के संबंध में भी हमारी मदद करें।
CG News: मंत्री ने कहा कि रेलवे के विकास के लिए भूमि अधिग्रहण बेहद जरूरी है। पश्चिम बंगाल में 101 रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में फिर से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल पश्चिम बंगाल में 9 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं।
CG News: रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि पहली अमृत भारत ट्रेन पिछले साल मालदा से शुरू हुई थी। अब इस साल के बजट में 100 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी गई है। पश्चिम बंगाल में भी शुरू होंगी नमो भारत ट्रेनें। पिछले 10 साल में पश्चिम बंगाल में 1290 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए।
CG News: वैष्णव ने कहा, बजट में 4.6 लाख करोड़ रुपए की नई परियोजनाएं शामिल की गई हैं, जो चार से पांच साल में पूरी हो जाएंगी। ये नई रेल लाइन बिछाने, मौजूदा रेल लाइन का दोहरीकरण करने, नए निर्माण, स्टेशनों के पुनर्विकास और फ्लाईओवर एवं अंडरपास जैसे कार्यों से संबंधित हैं।
CG News: उन्होंने कहा कि रेल यात्रा की बढ़ती मांग को देखते हुए अगले दो-तीन वर्षों में 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत ट्रेनें बनाई जाएंगी। रेल मंत्री ने कहा, नई अमृत भारत ट्रेनों के साथ हम कम दूरी वाले कई अन्य शहरों को भी जोड़ने का काम करेंगे।