कोरबा। टीपी नगर स्टेडियम रोड के अवैध पार्किंग पर यातायात औऱ निगम की टीम ने प्रहार करते हुए सड़क किनारे से गाड़ियों को हटवा गया । सड़क किनारे सामने के पार्किंग की वजह से हर रोज जाम लगता था। ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाकर आम लोगो के लिए बहाल किया गया।
बता दें कि सड़क लोगों के आने-जाने के लिए है न कि गाड़ियां खड़ी कर राहगीरों की मुसीबत बढ़ाने या सामान रखकर कारोबार के लिए। यह बात कहते-कहते पुलिस-प्रशासन थक गई, पर लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे।
ऐसे में यातायात पुलिस और निगम की टीम ने एक बार फिर कार्यवाही का डंडा लेकर सड़क व्यवस्था के सुधार अभियान में उतरी। यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने शहर में निकली यातायात पुलिस ने टीपी नगर स्टेडियम मार्ग में सड़क के दोनों किनारे खड़े भारी वाहनों को हटाते हुए लगने वाले जाम को बहाल किया।