दुर्ग। इस्पात नगरी भिलाई के तालपुरी परिजात कॉलोनी में रविवार तड़के पुलिस ने 150 जवानों के साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में पुलिस ने 32 लोगों को हिरासत में लिया, जिनमें 4 लड़कियां भी शामिल हैं। सभी को फिलहाल थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तालपुरी कॉलोनी के पारिजात अपार्टमेंट में कई जोड़े बिना वेरिफिकेशन के रह रहे थे। इसके बाद पुलिस ने रविवार सुबह कॉलोनी में दबिश दी और कई संदिग्ध जोड़ों को पकड़ा।
पुलिस ने पारिजात ब्लॉक के 1888 घरों की तलाशी ली, जिसमें 30 से ज्यादा संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिसमें एक हथियारबंद युवक भी शामिल था। कुछ युवकों को नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि इन सभी संदिग्धों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
तालपुरी कॉलोनी में किराएदारों की संख्या बढ़ने के साथ यहां अवैध गतिविधियां बढ़ रही हैं। पहले भी पुलिस ने यहां कई अवैध कारोबारों जैसे नकली नोट, गांजा, ड्रग्स, और देह व्यापार से जुड़े मामलों में कार्रवाई की है। पुलिस का कहना है कि इस छापेमारी में पकड़े गए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।