रायपुर। Urban body elections: छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी सोमवार 3 फरवरी नगरीय निकाय चुनाव का घोषणा पत्र मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव दोपहर 12 बजे एकात्म परिसर में जारी करेंगे।
Urban body elections: वहीं कांग्रेस आज 2 फरवरी को विष्णुदेव साय सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करेगी। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज 11ः00 बजे राजीव भवन में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आरोप पत्र जारी करेंगे।
Urban body elections: बीजेपी को 3 हजार से ज्यादा सुझाव मिले
ठाकरे परिसर में भाजपा के घोषणा पत्र समिति की बैठक में घोषणा पत्र समिति के संयोजक पूर्व मंत्री विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि हमने नगरीय क्षेत्र के समग्र विकास के दस्तावेज को अंतिम रूप दे दिया है।
Urban body elections: घोषणा पत्र के लिए व्हाट्सएप से 1115 ई-मेल से 310, और क्यूआर स्कैनर से 2086 सुझाव पूरे प्रदेश से प्राप्त हुए हैं। बैठक में विधायक अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, उपस्थित रहे।