रायपुर। CG Breaking: राज्य सरकार ने विजय भतपहरी को लोक निर्माण विभाग का ईएनसी बनाया है। पतहरी अभी मंत्रालय में ओएसडी हैं। उन्हें ईएनसी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।
CG Breaking: बता दें कि ईनएसी केके पिपरी के आज रिटायर हो गए हैं। इसकी वजह से भतपरी को ईएनसी बनाया गया है। बता दें कि दो साल पहले कांग्रेस सरकार ने भतपहरी को ईएनसी के पद से हटाया था।