Uncategorized
NPZ Breaking: टीपी नगर डीपी ट्रैवल्स में लगी आग..फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर, देखें VDO
कोरबा। टीपी नगर के शुभदा काम्प्लेक्स में संचालित डीपी ट्रैवल्स में आग लगने की खबर से कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की पहुंच गई है।
बता दें कि टीपी नगर के सुभदा काम्प्लेक्स में उस समय हड़कंप मच गया। जब डीपी ट्रैवल्स से धुँवा उठने लगा। आग लगने की खबर कारोबारियों ने दमकल विभाग की दी। सूचना पर फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों की माने तो ट्रैवल्स संचालक ऑफिस में दिया जलाकर चले गया था। जिससे आग लगने की बात कही का रही है।
देखें VDO