रायपुर में महापौर पद के लिए संकटमोचन की शरण में उम्मीदवार, दावेदारी को लेकर इस महिला नेत्री ने दिया आवेदन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तारीखों का एलान होते ही सभी पार्टियां जोरों से तैयारियों में जूट गई है। वहीं 21 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। इस दौरान महापौर पद की दावेदारी को लेकर हलचल काफी तेज हो गई है और टिकट के लिए नेता हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच रायपुर से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल महापौर पद की दावेदारी कर रहे नेता वरिष्ठ नेताओं के साथ ही अब भगवान से भी टिकट दिलाने की आस लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि रायपुर पार्षद सरिता वर्मा ने संकट मोचन हनुमान मंदिर में अर्जी लगाई है। उन्होंने लिखित पत्र में हनुमान जी से महापौर पद के लिए BJP से टिकट दिलाने की लगाई है।
महामाया मंदिर वार्ड से 3 बार पार्षद रहीं सरिता वर्मा
बता दें कि सरिता वर्मा वार्ड क्रमांक 65, महामाया मंदिर वार्ड की पार्षद हैं। इससे पहले भी वे 2 बार पार्षद का चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने 2019 के चुनाव में 269 वोटों से कांग्रेस की जयश्री नायक को हराया था। इससे पहले 1999 और 2009 के पार्षद चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी। 2009 के चुनाव में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 2393 वोट से हराया था।