कोरबा। मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयले से लदे एक ट्रेलर में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना उस समय हुई जब ट्रेलर कोयला डंप करने पहुंचा था। आग ट्रेलर के केबिन में लगी, जिसके कारण पूरा केबिन जलकर खाक हो गया। राहत की बात यह रही कि वाहन चालक ने समय रहते ट्रेलर से कूदकर अपनी जान बचा ली।
जानकारी के मुताबिक, मानिकपुर पुलिस चौकी इलाके के मानिकपुर कोल साइडिंग में कोयला डंप करने पहुंचे ट्रेलर में आग लग गई। कोयला डम्प करते हुए ट्रेलर में आग लग गई। केबिन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पुलिस और एसईसीएल के अधिकारी पहुंचे हैं।