korba : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी 23 को लेंगे बैठक ,श्रीमती सपना चौहान ने कहा महापौर पद एवं पार्षद पद के दावेदारों से करेंगे मुलाकात और
कोरबा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 23 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को प्रातः 10.30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में नगरीय निकाय चुनाव के कोरबा प्रभारी गुरूमुख सिंह होरा उपस्थित रहेंगे जो कोरबा नगर निगम में महापौर पद एवं पार्षद पद के दावेदारों से मुलाकात करेंगे और उनसे चर्चा करेंगे। जिला स्तरीय समन्वय समिति के संयोजक एवं सदस्यों के साथ दोपहर 02 बजे बैठक लेंगे।
श्रीमती चौहान ने सभी पार्षद दावेदार, महापौर दावेदार, वार्ड पर्यवेक्षकगण, जिला कांग्रेस, ब्लॉक अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल सहित वार्ड एवं बूथ अध्यक्षगणों को समय पर पहुंचने आग्रह किया है।बैठक में पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।