कोरबाछत्तीसगढ़

Korba News : संकल्प महिला मंडल ने लगाया आनंद मेला, प्रबंध निदेशक SK कटियार एवं प्रभा कटियार हुईं शामिल

कोरबा। छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम के रविंद्र सांस्कृतिक भवन परिसर में संकल्प महिला मंडल (सीनियर क्लब) द्वारा आनंद मेला का आयोजन किया गया। आनंद मेला छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित के प्रबंध निदेशक एसके कटियार एवं प्रथम महिला प्रभा कटियार के मुख्य आतिथ्य और मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव के विशिष्ट आतिथ्य में शानदार व सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

आनंद मेला का विशेष आकर्षण सेल्फी जोन रहा जिसमें ‘‘हमर बस्तानार‘‘ गांव की जीवंत झांकी प्रदर्शित की गई। साथ ही गणेश मंदिर का मनमोहक प्रतिरूप प्रस्तुत किया गया। मेले में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के सुंदर स्टाल लगाए गए थे जिसका लोगों ने भरपूर आनंद लिया। प्रबंध निदेशक एसके कटियार ने आनंद मेला की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से पूरे विद्युत उत्पादन कंपनी परिवार को एक साथ समय बिताने और आनंद लेने का अवसर मिलता है।

इससे सबमें फिर से नई ऊर्जा का संचार होता है। प्रबंध निदेशक ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी को नए कीर्तिमान स्थापित करने एवं कई पुरस्कार मिलने पर सभी को बधाइयां प्रेषित की हैं। विद्युत उत्पादन कंपनी की प्रथम महिला प्रभा कटियार ने संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव व कार्यकारिणी समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए आनंद मेला की सराहना की।

आनंद मेला में संकल्प महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी श्रीवास्तव एवं मुख्य अभियंता प्रवीण श्रीवास्तव व पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि एसके कटियार एवं प्रभा कटियार का आत्मीय स्वागत किया गया। आनंद मेला का शुभारंभ प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि पीजीटीआई कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एबीवीटीपीएस मड़वा के मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया डीएसपीएम कोरबा पूर्व के मुख्य अभियंता संजीव कंसल आकृति महिला मंडल की अध्यक्ष शशि कोसरिया प्रेरणा महिला मंडल कोरबा पूर्व की अध्यक्ष द्वय अलका कंसल व निवेदिता बंजारा की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रबंध निदेशक एवं अतिथियों द्वारा आनंद मेला में लगाए गए विभिन्न पकवानों के स्टॉल का निरीक्षण किया और उनका स्वाद चखा। आनंद मेला में तरह-तरह के पकवान बनाए गए थे। मेले में महिलाओं एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था। आनंद मेला की आवश्यक व्यवस्था को उपाध्यक्षगण प्रियंका पाटले अभिलाषा गुप्ता, मिनती स्वेन, मनीषा पांडे, कविता पंडया, अनुराधा राव, सचिव विजया शाह, कार्यकारिणी सदस्य अनुभा बघेल, डाॅली मैथ्यू, सोमा कुंडू, अपर्णा सेवलकर, प्रियंका मिश्रा, रीना कर, वर्षा तिवारी द्वारा संभाला गया। काॅलोनी एवं शहर के नागरिकों ने खेल एवं मेला का भरपूर आनंद लिया। आनंद मेला में विद्युत गृह के सिविल एवं इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस समेत समस्त विभाग व सीनियर क्लब समिति का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button