Gariaband Naxal Encounter: कुलारीघाट रिजर्व वन में फिर देर रात मुठभेड़, 12 नक्सली के मारे जाने की खबर
गरियाबंद। Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सोमवार से रुक रुककर मुठभेड़ जारी है। देर रात फिर से सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए हैं। ओडिशा पुलिस मुख्यालय से इसकी जानकारी मिली है। नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं। मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
Gariaband Naxal Encounter: ओडिशा, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ओडिशा के नुआपाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी ऑपरेशन के तहत गरियाबंद के मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में सोमवार दोपहर को पहली बार मुठभेड़ हुई, इस एनकाउंटर में 2 महिला नक्सली मारी गई।
Gariaband Naxal Encounter: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए सोमवार देर शाम बताया कि छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा पर मैनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी हुई। इस अभियान में डीआरजी, सीआरपीएफ, कोबरा और ओडिशा के विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवान शामिल हैं। कोबरा के जवान को गोली लगी है. जिसका इलाज रायपुर में हो रहा है।