छत्तीसगढ़
नगरीय निकाय चुनाव के तारीख घोषित होते ही तैयारी में जुटी BJP, रणनीति पर मंथन करने बुलाई संभाग स्तरीय बैठक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। चुनावी रणनीति को धार देने और जीत सुनिश्चित करने के लिए रायपुर संभाग में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री पवन साय ने चुनाव की तारीख सामने आते ही महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। बैठक में रायपुर संभाग के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी इस संभाग स्तरीय बैठक में नगरीय निकाय चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए टिकिट वितरण और रणनीतियों पर चर्चा कर रही है।