दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नई दिल्ली सीट से नामांकन किया है। केजरीवाल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। इस हाई-प्रोफाइल सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प है और 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
केजरीवाल के अलावा प्रवेश वर्मा ने भी बुधवार को अपना नामांकन पर्चा भरा। प्रवेश वर्मा के चुनावी हलफनामे से उनकी कुल संपत्ति का खुलासा हुआ है। इसके मुताबिक, उनके पास कुल 114 करोड़ रुपये की धन-दौलत है। दो बार बीजेपी सांसद रह चुके पूर्व विधायक प्रवेश वर्मा, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। वहीं बात करें दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल परिवार की तो उनके पास कुल 4.2 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
केजरीवाल तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और नई दिल्ली सीट से लगातार तीन विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली है। हम आपको बता रहे हैं प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल की संपत्ति के बारे में। जानिए केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा उनसे कितने अमीर हैं…
प्रवेश वर्मा की नेट वर्थ
प्रवेश वर्मा ने अपनी पर्सनल नेट वर्थ कुल 89 करोड़ रुपये बताई है। जबकि उनकी पत्नी स्वाति सिंह की नेट वर्थ 24.4 करोड़ रपुये है। उनके परिवार के पास कुल 114 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके बच्चों के नाम पर 1 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं प्रवेश वर्मा के पास कुल 77.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी अचल संपत्ति की वैल्यू 12.19 करोड़ रुपये है। स्वाति सिंह का चल संपत्ति करीब 17.53 करोड़ रुपये है। उनकी अचल संपत्ति की बात करें तो इसकी वैल्यू 6.91 करोड़ रुपये है।
फिलहाल प्रवेश वर्मा के पास 2.2 लाख रुपये कैश है। जबकि उनकी पत्नी के पास 50,000 रुपये हैं। उनके बैंक में कुल 1.2 करोड़ रुपये जमा हैं। वहीं पत्नी के नाम पर 42 लाख रुपये हैं। प्रवेश वर्मा ने शेयर और बॉन्ड में 52.75 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जबकि पत्नी ने कुल 16 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। वर्मा के नाम पर 17 लाख रुपये के NSS और इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट है। जबकि उनकी पत्नी ने इस सेगमेंट में कुल 5.5 लाख रुपये निवेश किया है।
प्रवेश वर्मा के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास 9 लाख रुपये की वैल्यू वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर, 36 लाख रुपये की कीमत वाली टोयोटा इनोवा और 11.77 लाख रुपये की वैल्यू वाली XUV है। उनके पास 200 ग्राम सोना भी है जिसकी वैल्यू 8.25 लाख रुपये है। जबकि उनकी पत्नी के पास कुल 45 लाख रुपये की कीमत का 1 किलो 110 ग्राम सोना है।
प्रवेश वर्मा ने साल 2023-24 में कुल 19.6 करोड़ रुपये की इनकम दिखाई थी। जबकि 2019-20 में उनकी आय 92 लाख रुपये थी। वहीं उनकी पत्नी की आय वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 91.9 लाख रुपये थी जबकि 2019-20 में उनकी आय 5.3 लाख रुपये थी।
अरविंद केजरीवाल की नेट वर्थ
अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी हलफनामे में कुल संपत्ति 4.2 करोड़ रुपये बताई है। इसमें उनकी निजी संपत्ति 1.73 करोड़ रुपे है। केजरीवाल ने सितंबर 2024 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और बीजपी द्वारा सीएम निवास ‘शीश महल’ में हुए आलीशान खर्चे को लेकर लगातार उन पर निशाना साधा जाता रहा है।
केजरीवाल ने अपनी कुल चल संपत्ति 3.4 लाख रुपये दिखाई है। जबकि उनके बैंक अकाउंट में 2.96 लाख रुपये जमा हैं। पत्नी सुनीता केजरीवाल के पास कुल 1 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। केजरीवाल की अचल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये है जबकि उनकी पत्नी के पास कुल 1.7 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है।
खासबात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम पर कोई भी वाहन नहीं है जबकि उनकी पत्नी के पास एक बलेनो कार है। दिल्ली के पूर्व सीएम के पास गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 1.7 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी है। केजरीवाल के पास कोई घर नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी के नाम पर गुरुग्राम में 1.5 करोड़ रुपये की वैल्यू वाली एक प्रॉपर्टी है।
केजरीवाल की सालाना इनकम 2019-20 में 1.57 लाख रुपये थी जो 2023-24 में बढ़कर 7.2 लाख रुपये हो गई। सुनीता केजरीवाल की इनकम 2023-24 में 14.1 लाख रुपये थी जबकि 2019-20 में उनकी आय 10.4 लाख रुपये थी।
केजरीवाल ने 2.8 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट, टर्म डिपॉजिट किए हैं। वहीं सुनीता ने 46 लाख रुपये एफडी के तौर पर जमा किए हैं। केजरीवाल ने म्यूचुअल फंड और गोल्ड में किसी तरह का निवेश नहीं किया है। वहीं सुनीता केजरीवाल के पास 320 ग्राम गोल्ड है जिसकी 25 लाख रुपये है। 1 किलोग्रम सल्वर की कीमत 92,000 रपये है।