कुरुद ।छत्तीसगढ़ पुलिस ने दुकानदारों को चाक़ू दिखाकर रंगदारी दिखाने वाले बदमाशों का कुरुद पुलिस ने उन्ही दुकानों के सामने रंग उतारा, जिस दुकान के सामने वो रंगदारी दिखाने रहे थे।
NPZ Korba Breaking: गोपाल रॉय की हत्या के मुख्य आरोपी मुम्बई से गिरफ्तार.. हत्या के बाद से था फरार …
दरअसल भखारा-भठेली के युवक दुकानदारों को चाकू दिखाकर रंगदारी करते थे। 30 दिसम्बर की रात्रि भखारा भठेली एवं गुजरा के गुण्डा बदमाश युवकों ने कई वारदात को अंजाम दिया। जिसके विरोध में और बदमाशों को तुरंत गिरफ्तार करने नगर वासियों को सड़क पर उतरना पड़ा था।
आम जनता की शिकायत को नजरअंदाज कर बदमाश युवकों पर शिकंजा कसना छोड़ छुटभैये नेताओं की बात मानकर आरोपियों को छोड़ देना स्थानीय पुलिस को मंहगा पड गया। नतीजन उक्त मामले में पुलिस की काफी फजीहत हुईं और जब उच्च अधिकारियों की फटकार लगी तब पुलिस ने रंग दिखाना शुरू किया। फिर क्या था, सभी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसी दुकानों के सामने ले जाकर उठक- बैठक कराया जहां इन्होंने रंगदारी दिखाई थी। फिर आरोपियों को जेल दाखिल किया।