नेशनल डेस्कः प्रयागराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2025 इस बार विशेष रूप से ध्यान आकर्षित कर रहा है, क्योंकि इसमें न केवल लाखों भारतीय श्रद्धालु और साधक भाग लेंगे, बल्कि देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां भी इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनेंगी। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक किया जाएगा, और 12 साल बाद यह विशाल समागम प्रयागराज में हो रहा है।
महाकुंभ का महत्व धार्मिक रूप से अत्यधिक है, और इसमें हर उम्र, जाति और पंथ के लोग अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए आते हैं। इस वर्ष, विशेष रूप से दुनिया भर के वीवीआईपी और प्रमुख व्यक्तित्व महाकुंभ में शामिल होंगे, जिनमें से एक हैं एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स।
लॉरेन पॉवेल का महाकुंभ में कल्पवास
स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स का हिंदू और बौद्ध धर्म से गहरा जुड़ाव है। महाकुंभ में उनकी भागीदारी विशेष महत्व रखती है, क्योंकि वह इस पवित्र आयोजन के दौरान कल्पवास करेंगी। लॉरेन पॉवेल 29 जनवरी 2025 तक महाकुंभ में रहेंगी और पौण पूर्णिमा के दिन संगम में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाएंगी। इसके बाद वह संगम की रेती पर कल्पवास करेंगी।
कल्पवास एक हिंदू धार्मिक परंपरा है, जो आत्म-शुद्धि और आध्यात्मिक अनुशासन पर आधारित होती है। यह परंपरा महाभारत और रामचरितमानस में भी वर्णित है। ‘कल्प’ का अर्थ ब्रह्मांडीय युग से है और ‘वास’ का अर्थ है—प्रवास या निवास। इस दौरान भक्त सभी भौतिक सुख-सुविधाओं का त्याग करके अपनी आत्मा की शुद्धि के लिए कठिन साधना करते हैं।