रायपुर/ दुर्ग। CG News: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे. इसके बाद हेलीकॉप्टर से नगपुरा के लिए रवाना होंगे। एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे में केंद्रीय कृषि मंत्री दुर्ग के नगपुरा और कुम्हारी में आयोजित किसान मेले में शिरकत करेंगे। शिवराज सिंह चौहान के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रभारी मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा सहित मंत्रिमंडल के साथ दुर्ग जिले के सभी विधायक भी शामिल होंगे।
CG News: केंद्रीय कृषि मंत्री सबसे पहले दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा में आयोजित मोर मकान मोर अधिकार कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे पीएम आवास योजना से जुड़े हितग्राहियों से मिलेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज कुमहारी के पास ग्राम खपरी में आयोजित किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ कैबिनेट मंत्री भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।