रायपुर। CG Politics: भाजपा कोर ग्रुप और प्रदेशभर के पदाधिकारियों की कल होने वाली बैठक के लिए बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नवीन बुधवार राजधानी पहुंचे। एयरपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। नितिन नवीन कल गुरुवार को कुशाभाउ ठाकरे परिसर में नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर होने वाली बैठक में शामिल होंगे। बैठक में मुख्यमंत्री साय भी शामिल होंगे।
CG Politics: प्रदेश महामंत्री जगदीश (रामू) रोहरा ने बताया कि राजधानी के ठाकरे परिसर में पहले सुबह 10 बजे कोरग्रुप की बैठक और फिर सम्मेलन होगा। बैठक में अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारी भाग लेंगे जिनमें कोरग्रुप के सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी/कार्यसमिति सदस्य, सांसद/मंत्री/विधायक, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य, संभाग प्रभारी/सहप्रभारी, जिला प्रभारी/जिला अध्यक्ष/महामंत्री, समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश मोर्चा के पदाधिकारी, नगरीय क्षेत्रों एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के जिला के प्रभारी/संयोजक, नगर निगम/नगरपालिका/नगर पंचायत के प्रभारी/संयोजक शामिल होंगे।
CG Politics: बैठक में घोषणा पत्र समिति, अपील समिति, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक/सहसंयोजक, पूर्व सांसद/पूर्व विधायक, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, नगर निगम महापौर/सभापति/नेता प्रतिपक्ष/नगरपालिका अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता/पैनलिस्ट, निगम/मंडल/आयोग के पूर्व अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, निर्वाचन समिति और चुनाव संपर्क विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।