Featuredछत्तीसगढ़राजनीतिसामाजिक

पूर्व CM बघेल ने X पर लिखा- जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ आए थे, वहां भाजपा करा रही रेत खनन

बैकुंठपुर। एमसीबी जिले के वनांचल ब्लॉक भरतपुर स्थित राम वनगमन परिपथ से गुजरी मवई नदी से मशीन से अवैध तरीके से रेत खनन (Illegal sand mining) कर मध्यप्रदेश भेजने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं। परिवहन रोकने का प्रयास करने पर रेत माफिया के कर्मचारी ग्रामीणों से गाली-गलौज करते हैं तथा उनकी मोबाइल छीन लेते हैं। इस मामले में ग्रामीण टै्रक्टर में सवार होकर 25 किलोमीटर दूर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। इधर पूर्व सीएम बघेल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा कि जिस नदी को पार कर प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ आए थे, वहां भाजपा रेत का उत्खनन करा रही है।

ग्रामीणों के मुताबिक पर्यटन स्थल राम वनगमन परिपथ एरिया के आसपास से अवैध तरीके से रेत खनन कर रहे हैं। माफिया मवई नदी से रेत खनन कर मध्यप्रदेश भेज रहे हैं। रेत खनन (Illegal sand mining) कराने नदी में पोकलेन मशीन उतारी गई है। अवैध रेत परिवहन रोकते समय गाली-गलौज और मोबाइल छीनने का वीडियो भी वायरल हुआ है।
खनिज विभाग का कहना है कि ग्राम पंचायत हरचौका में रेत खदान की स्वीकृति मिली है। इसका संचालन पंचायत खुद कर रही है, जो नॉन मेकेनिकल है। यानी रेत खनन में मशीनरी का उपयोग नहीं कर सकते हैं। सिर्फ तगाड़ी-बेलचा से ही रेत खनन के बाद परिवहन करने का नियम है।

https://x.com/bhupeshbaghel/status/1870495157910700535?t=74J4AeU7CxIWLnbpTOUTBw&s=19

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button