
कोरबा/पसान। कोरबा जिले के थाना पसान क्षेत्र के ग्राम खम्हरीया में 70 वर्षीय सोन कुंवर, पत्नी बलसिंह की फांसी के फंदे पर लटकी हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस को मिली सूचना के बाद सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम में वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सत्यजीत सिंह कोसरीया, डॉ. राजश्री सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा शामिल थे।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर मृतका का शव साड़ी से फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया। जांच में मृतका के सिर पर बाएं कान के नीचे और चेहरे पर चोट के निशान मिले, जिनसे खून बहने के स्पष्ट सबूत दिखे। प्रारंभिक जांच में मामला हत्या कर शव को फांसी पर लटकाने का प्रतीत हो रहा है।