कोरबा। दीपका पुलिस द्वारा सुने घर से सोने, चाँदी, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने वाले गिरोह 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरापियों के पास से एक HP लैपटॉप, सोने, चाँदी के गहने कीमती लगभग पचास हज़ार किया गया जप्त। गिरफ्तार आरोपियों में 03 अपचारी बालक भी शामिल है।
प्रार्थी आशीष जायसवाल द्वारा थाना दीपका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि उसके सूने मकान से 25 नवंबर से 20 दिसंबर के मध्य सोने चाँदी के आभूषण और लैपटॉप कीमती लगभग 50000 रुपए को अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
चोरी की रिपोर्ट पर दीपका पुलिस ने मामले को विवेचना में लेकर आरोपी अरुण शर्मा निवासी विश्राम नगर झाबर थाना दीपका, शिवा राणा निवासी ज्योतिनगर दीपका के साथ 03 अपचारी बालक शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी के मशरूका को बरामद कर जप्त किया गया है तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।