
कोरबा, 4 सितंबर 2025। मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर आज दोपहर 2 बजे 358.10 मीटर तक पहुंच गया, जो इसकी क्षमता का लगभग 90.71 प्रतिशत है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मुख्य अभियंता बिलासपुर और अधीक्षण अभियंता कोरबा से चर्चा के बाद बांध के 4 गेट खोले गए।
बांध प्रबंधन के अनुसार गेट नंबर 4 को 0.50 मीटर (2960 क्यूसेक), गेट नंबर 5 को 1.50 मीटर (8750 क्यूसेक), गेट नंबर 6 को 1.50 मीटर (8750 क्यूसेक) और गेट नंबर 8 को 0.50 मीटर (2960 क्यूसेक) खोला गया। इस तरह कुल 23,420 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही पावर प्लांट हाइड्रेल से 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद कुल मिलाकर 32,420 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में छोड़ा जा रहा है।गेटों को दोपहर 2:40 बजे खोला गया।
यह जानकारी कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र नीखरा, बांगो बांध माचाडोली, कोरबा ने दी।