
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। ऑपरेशन निश्चय के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड रूपिन्दर सिंह उर्फ पाबलो को हीरापुर से गिरफ्तार किया। उसके पास से हेरोइन, अफीम, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं। इस नेटवर्क का पाकिस्तान से कनेक्शन सामने आया है और अब तक 42 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ 2 करोड़ से ज्यादा की नशीली सामग्री जब्त की जा चुकी है। पुलिस का ऑपरेशन जारी है।
Raipur City Crime: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने पाकिस्तान से जुड़े एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए इसके मास्टरमाइंड रूपिन्दर सिंह उर्फ पिन्दर उर्फ पाबलो को गिरफ्तार किया है।
Raipur City Crime: पुलिस ने रूपिन्दर सिंह के साथी नौशाद खान, मोहम्मद खान, और अरबाज खान को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, आमानाका थाने में दर्ज एक अन्य मामले में आरोपी की मां रानो ढिल्लन को भी हिरासत में लिया गया है।
Raipur City Crime: हीरापुर इलाके से गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 91 ग्राम अफीम, 87 ग्राम हेरोईन, एक पिस्टल, और 82 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। बरामद माल की कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई है।
Raipur City Crime: पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते आता था ड्रग्स
रायपुर पुलिस ने बताया रूपिन्दर सिंह पाकिस्तान से पंजाब के रास्ते हेरोईन की खेप लाता था और छत्तीसगढ़ में इसकी सप्लाई करता था। आरोपी वर्चुअल नंबर और व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए नेटवर्क को संचालित करता था। ग्राहकों से भुगतान QR कोड के माध्यम से लिया जाता था।
Raipur City Crime: अब तक 42 आरोपी गिरफ्तार, 2 करोड़ से ज्यादा का माल जब्त
ऑपरेशन निश्चय के तहत रायपुर पुलिस ने अब तक दो बड़े ड्रग्स कार्टेल को खत्म किया है। इस दौरान 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 2 करोड़ 11 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का हेरोईन जब्त किया गया।
Raipur City Crime: पुलिस ने इस नेटवर्क के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कुछ अंतरराष्ट्रीय स्मगलर्स अभी भी पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने इनकी तलाश तेज कर दी है और नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए कार्रवाई जारी है।