
CG Crime : गरियाबंद। जिले के ग्राम उरमाल में केआर ज्वेलरी दुकान में चोरों ने बड़ी सेंध लगाई। चोर 3.85 लाख रुपए कीमती 4200 ग्राम चांदी के जेवरात ले उड़े। सूचना मिलते ही देवभोग पुलिस मौके पर पहुंची है। बता दें देवभोग थाना क्षेत्र में 15 दिनों के भीतर तीसरी बड़ी चोरी है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है।
CG Crime :इससे पहले 30 मार्च को एक स्वास्थ्य कर्मी के सूने मकान से 17 लाख रुपए की चोरी हुई थी। वहीं, 10 अप्रैल को झरा बहाल में बैंक कर्मी के घर से ढाई लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति चुराई गई थी। ओडिशा सीमा से सटे इस क्षेत्र में चोरी की लगातार घटनाओं ने पुलिसिंग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।