
रायपुर में पुलिसकर्मियों ने जुआरियों से जब्त 12 लाख रुपये आपस में बांट लिए। SSP ने तीन को निलंबित किया, थाना प्रभारी को किया गया लाइन अटैच।
रायपुर। राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र से एक गंभीर प्रकरण सामने आया है, जिसमें जुआ संबंधी कार्रवाई के दौरान जब्त की गई 12 लाख रुपये की राशि को कथित रूप से पुलिसकर्मियों द्वारा आपस में बांटने का मामला उजागर हुआ है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए माना थाना प्रभारी यमन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया है, वहीं तीन पुलिसकर्मियों – हवलदार रमेश राठौर, आरक्षक हेमंत राठौर और आरक्षक निराला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
क्या है मामला?
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 अगस्त की रात माना थाना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित दिया कैफे के पीछे एक फार्महाउस में संचालित जुआ अड्डे पर कार्रवाई की थी। इसी दौरान एक जुआरी, जिसने 12 लाख रुपये की रकम जीती थी, जुए स्थल से घर लौट रहा था।
पुलिस टीम ने रास्ते में उसे रोककर तलाशी ली और उक्त राशि जब्त की, लेकिन नियमानुसार थाने में पंचनामा और जमा प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया।
बताया जा रहा है कि जब्त की गई पूरी रकम को थाने में जमा करने के बजाय पुलिसकर्मियों ने व्यक्तिगत उपयोग के लिए रख लिया।
वरिष्ठ अधिकारी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इसे गंभीर कदाचार मानते हुए तत्काल जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश जारी किए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था की मर्यादा के विपरीत कार्य करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।