
Weather Forecast Today: भारत के कई हिस्सों में अप्रैल के महीने में ही गर्मी का भयंकर प्रकोप देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत का मौसम और उससे होने वाली परेशानियों से देश का माहौल भी बदल जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी हीटवेव से लोगों का सामना होगा. अगले हफ्ते से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिलेगा, जिससे थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए जानते हैं 24 अप्रैल के मौसम का हाल. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, भारत के कई अलग-अलग हिस्सों में मौसम अलग-अलग होगा. दिल्ली में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. उत्तर और मध्य भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
लू का येलो अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.9 डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. IMD ने दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान सप्ताहांत तक 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40-42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. स्काईमेट के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा कि गुरुवार से पश्चिमी विक्षोभ काी क्षेत्रों को प्रभावित करेगा, लेकिन मैदानी इलाकों में शुष्क पश्चिमी हवाएं गर्मी बढ़ाएंगी.
भारी बारिश और ओलावृष्टि
पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर में आज भारी बारिश और गरज-चमक की संभावना है. इन क्षेत्रों में 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं और आकाशीय बिजली का खतरा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अनुमान है. सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है.
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी की चेतावनी दोपहर में 12 से 4 बजे तक बाहर न निकले
उत्तर और मध्य भारत के राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लू का अलर्ट है. राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर और छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी की चेतावनी है. IMD ने लोगों को दोपहर 12 से 4 बजे तक बाहर न निकलने की सलाह दी है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी जिससे लोग परेशान हो सकते हैं.