रायपुर। तत्कालीन भूपेश सरकार में दो हजार करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले के मामले के आरोपित पूर्व आबकारी अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, होटल कारोबारी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह से एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) व इकोनामिक आफेंस विंग (ईओडब्ल्यू) की टीम की पूछताछ में कई नाम सामने आए हैं, जिन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ की तैयारी की जा रही है। इसमें आबकारी से जुड़े अधिकारी, कंपनियां और रिटायर आइएएस को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच टीम ने इनसे पूछताछ के लिए लगभग 50 सवाल तैयार किए।
जिन लोगों से पूछताछ हो सकती है, उनमें जनार्दन कौरव, नीतू नोतानी, दिनकर वासनिक, नवीन प्रताप सिंह तोमर, इकबाल खान, विकास गोस्वामी, अशोक सिंह, अनिमेष नेताम, अरविंद पाटले, विजय शर्मा, रामकृष्ण मिश्रा, मंजुश्री कसेर, सौरभ बख्शी, नितिन खंडुजा, मोहित जायसवाल, रविश तिवारी, गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, प्रमोद नेताम, आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी हैं। ईओडब्ल्यू सेवानिवृत आइएएस व पूर्व मुख्य सचिव (सीएस) विवेक ढांढ, अनिल टूटेजा और निरंजन दास से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इन्हें जल्द ही नोटिस देकर बुलाया जाएगा। कुछ दिन पहले ही टीम ने छापा भी मारा था, लेकिन कोई भी घर पर नहीं मिले थे।