न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है. घरेलू विवाद के चलते मायके में रह रही पत्नी ने ऑनलाइन ही पति की सुपारी दे डाली. वॉट्सएप स्टेटस के जरिए पति की हत्या करने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम देने का ऐलान कर दिया. पत्नी का स्टेटस देखने के बाद दहशत में आया पति थाने पहुंचा और मदद की गुहार लगाई है. साथ ही पत्नी के दोस्त पर भी धमकाने के आरोप लगाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा के बाह थाना इलाके का यह मामला है. फरियादी ने दर्ज कराई शिकायत में कहा कि 9 जुलाई 2022 को उसकी शादी मध्य प्रदेश के भिंड जिले की एक युवती से हुई थी. शादी के बाद से ही पत्नी से विवाद होने लगा और वह उसी साल दिसंबर में अपने भिंड स्थित मायके चली गई.
पत्नी ने भिंड की अदालत में ही भरण पोषण का वाद भी दायर कर दिया. पति को इसके चलते तारीख पर भिंड जाना पड़ता था. इसी बीच, 21 दिसंबर 2023 को कोर्ट से तारीख पर लौटते वक्त ससुरालवालों ने दामाद को जाने से मारने की धमकी दे डाली.
अब बीते दिन पत्नी ने अपने वॉट्सएप स्टेटस पर पति को मारने के लिए सुपारी दे डाली. पत्नी ने स्टेटस पर लिखा, मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है. पति को मारने वाले को 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.