न्यूज डेस्क।मध्य प्रदेश की कटनी पुलिस ने एक चलती एसयूवी गाड़ी में क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
जानकारी के मुताबिक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 10वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच चल रहा था। जिसकी हर बॉल और शॉर्ट पर कटनी जिले के अजय उर्फ पप्पन थारवानी और मोहित परस्वानी चलती एसयूवी कार में ऑनलाइन सट्टा खिलवाने में जुटे थे। मुखबिर की सूचना पर माधवनगर टीआई अनूप ठाकुर ने पुलिस बल के साथ आरोपी की गाड़ी का पीछा करते हुए उसे घेराबंदी करते रोका और दोनों आरोपियों से 4100 रपये नगद, 1लाख 19 हजार के मोबाइल समेत 14 लाख कीमत की एसयूवी गाड़ी जब्त की।
थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि आईपीएल मैच की शुरुआत होते ही माधवनगर क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा खिलवाने वाले सक्रिय हो गए थे। जानकारी लगते ही एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशन पर साइबर सेल और निवार चौकी प्रभारी के साथ मिलकर 2 आरोपियों अजय थारवानी और मोहित परस्वानी को गिरफ्तार किया है। उनके पास मिले नगदी, मोबाइल समेत गाड़ी जब्त की गई है। आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।