न्यूज डेस्क। किसी भी स्कूल में प्रिंसिपल का पद सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है। प्रिंसिपल के ऊपर स्कूल को अच्छे से चलाने और अनुशासन बनाए रखने की पूरी जिम्मेदारी होती है। लेकिन अगर किसी विद्यालय में हेड मास्टर को ऐसी हरकत करते देखा जाए जो कैंपस की मान-मर्यादा के खिलाफ हो, तो आप कैसे रिएक्ट करेंगे? ऐसा ही कुछ उन्नाव के बीघापुर के दादामऊ प्राथमिक विद्यालय में हुआ है।
दरअसल प्रिंसिपल स्कूल में ही पार्लर स्टाफ को बुला कर फेशियल करवा रही थी। इस दौरान एक शिक्षिका ने उन्हें देख लिया और वीडियो बनाने लगी। टीचर को ऐसा करते देख हेड मास्टर का पारा हाई हो गया और दोनों आपस में भिड़ गईं। बात इतनी अधिक बढ़ गई कि प्रिंसिपल ने टीचर पर हमला कर दिया।
#Shocking news Unnao |#यूपी के #उन्नाव में हेड शिक्षिका ने प्राथमिक विद्यालय को बनाया ब्यूटी पार्लर !!
विद्यालय में बच्चो को पढ़ाने के बजाए चल रहा है ब्यूटी पार्लर, हेड शिक्षिका संगीता सिंह का किचन में फेशियल कराते वीडियो !!
शिक्षण के बजाए रसोई घर मे 'फेशियल' करा रही थी हेड… pic.twitter.com/1ujtKvYiNM
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 18, 2024
किचन में करवा रही थी फेशियल
पहले प्रिंसिपल ने टीचर के दोनों हाथों पर दांत से काटा फिर ईंट से मारकर उसे घायल कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। X पर यूजर @ManojSh28986262 ने वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देखेंगे कि स्कूल के किचन में फेशियल करवाया जा रहा है।
टीचर के हाथ में फोन देखकर वो छीनने की कोशिश करती हैं। वहीं दूसरे वीडियो में टीचर अपना हाथ दिखाती नजर आ रही है जिसमें दांतों से काटने के निशान साफ दिख रहे हैं। हाथ पर लगे जख्म से खून निकलता भी दिख रहा है। सहायक शिक्षिका ने हेड अध्यापिका के खिलाफ बीघापुर कोतवाली में तहरीर दी है जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गई है।
उन्नाव पुलिस का रिप्लाई
वहीं उन्नाव पुलिस ने इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- थाना बीघापुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। इस पोस्ट को अब तक 1 लाख 71 हजार व्यूज मिले हैं। सोशल मीडिया पर भी यह वायरल हो रहा है।