Uncategorized

बिग ब्रेकिंग: तेलीबांधा शूटआउट का आरोपी गैंगस्टर अमन साव एनकाउंटर में ढेर, रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान हुई मुठभेड़,मौके पर भेजी गई एंबुलेंस

रांची/रायपुर। Gangster Aman Saw killed in encounter: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई है, जिसके उसके मारे जाने की सूचना है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और गैंगस्टर के बीच यह मुठभेड़ पलामू में हुई है।

Gangster Aman Saw killed in encounter: बताया जा रहा है कि रायपुर से पूछताछ के लिए गैंगस्टर अमन साव को रांची पुलिस की टीम रांची ला रही थी। इसी दौरान पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में जब अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा तब उसे रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की।

Gangster Aman Saw killed in encounter: इस दौरान अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की और एनकाउंटर में उसे मार गिराया। फिलहाल पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हालांकि, अभी अमन साव के एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button